उत्तर प्रदेशसोनभद्र
भरत और राम का मिलाप देख झूम उठे करमा वासी
करमा । सोनभद्र । 13 अक्टूबर 24 । करमा ब्लॉक के अंर्तगत करमा बाजार की ऐतिहासिक रामलीला समिति के द्वारा आज भरत मिलाप के शानदार लीला का आयोजन किया गया ।

रामलीला मे दिखाया गया की केवल राम ही नही बल्कि भरत भी चौदह वर्षों तक अयोध्या का ऐश्वर्य छोड़ कर नंदी ग्राम में बनवासी का जीवन व्यतीत कर रहे थे राम का आगमन हनुमान द्वारा सुनकर भरत और पूरी अयोध्या खुशी से झूम उठी गुरु वशिष्ठ के द्वारा राम का राजतिलक किया गया ।