ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि-कोन ने हरी झंडी दिखाकर वाटरशेड विकास यात्रा का किया शुभारंभ
सोनभद्र । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के तहत सोनभद्र जिले में वाटरशेड विकास कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विकास यात्रा अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोन, श्रीमती आरती , ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. हरिप्रसाद मिश्रा, भूमि संरक्षण अधिकारी, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान कूड़वा, श्री यदुवंश यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गई। ग्रामीणों को वाटरशेड विकास योजनाओं के लाभों और जल प्रबंधन के प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ी।
अभियान के तहत ग्राम कुदुवा में निर्मित तालाब का लोकार्पण किया गया, जिससे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण के विभिन्न उपायों, जैसे चेक डैम निर्माण, वृक्षारोपण और वर्षा जल संचयन पर भी चर्चा की गई।
वाटरशेड विकास यात्रा 22 फरवरी तक जिले के विभिन्न विकास खंडों में चलाई गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के जल प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।