सोहेल क्षेत्र के गवर्नर ने इस जानकारी को देते हुए बताया कि सोहेल क्षेत्र जा रहे एक काफिले पर जिहादियों ने ‘आईईडी’ हमला किया और इसमें कम से कम 35 लोगों की जान चली गई.
बुर्किना फासो : अफ्रीका देश बुर्किना में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में कम से कम 35 नागरिकों की जान गई और 37 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. सोहेल क्षेत्र के गवर्नर ने इस जानकारी को देते हुए बताया कि सोहेल क्षेत्र जा रहे एक काफिले पर जिहादियों ने ‘आईईडी’ हमला किया और इसमें कम से कम 35 लोगों की जान चली गई.
समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सोमवार को यह घटना उस समय हुई, जब सैन्य नेतृत्व वाला काफिला बोरजांगा से जिबो के बीच की सड़क पर अशांत उत्तर क्षेत्र के कस्बों में सप्लाई कर रहा था. उस समय काफिले में नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन ने इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को टक्कर मार दी, जिस हादसे में 35 आम नागरिकों की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए”.

बयान में कहा गया है, “एस्कॉर्ट्स ने जल्दी से उस घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया और पीड़ितों की मदद में जुट गए.” बयान में यह भी कहा गया कि काफिला बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगौ के लिए उत्तर से निकल गया था. सोमवार को हुए इस हमले को जिहादियों ने अंजाम दिया है. आशंका है कि हमले के पीछे अल-कायदा या इस्लामिक स्टेट समूह हो सकता है.