Thursday, March 23, 2023
Homeबिग ब्रेकिंगब्रेकिंग: बे मौसम की बरसात ने लील ली छः लोगों की जिंदगी

ब्रेकिंग: बे मौसम की बरसात ने लील ली छः लोगों की जिंदगी

सोनभद्र । बे मौसम की बरसात की वजह से हुआ बड़ा हादसा, तेज बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में बहे छह मजदूर, चार के शव को पुलिस ने किया रेस्क्यू , दो की तलाश जारी ।

— बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव होने से छह मजदूर बह गए। 

–चार मजदूरों का शव चकरिया चौकी क्षेत्र में नाले से रेस्क्यू कर निकाले गए हैं।

— मृतकों मे राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया सभी निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया हैं।

संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया व विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया फिलहाल लापता ।

—पुलिस की रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है।

—कोन थाना क्षेत्र के चकरीया की घटना।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News