ब्रेकिंग…
सोनभद्र । आज दोपहर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर डाला स्थित वैष्णोदेवी मंदिर के सामने की दुकानों में अज्ञात कारणों से लगी आग कई दुकाने जलकर हुई खाक।
— स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दिया सूचना।
—मौक़े पर पहुंच दमकल कर्मियों ने काफी मसक्कत से पाया आग पर काबू।
–चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर के सामने की घटना।
— लगातार बढ़ते तापमान की वजह से जल रहा सोनांचल
—पिछले कुछ दिनों में अगलगी की घटनाओं से जगह जगह फसलों व कच्चे घरों में अगलगी की घटनाओं में लगातार हो रही बढोत्तरी।