बिग ब्रेकिंगसोनभद्र
ब्रेकिंग:कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा पहुंची सोनभद्र
सोनभद्र । भाजपा की अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री पर अजय राय ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी आती है और लटके झटके देकर चली जाती है ।
–कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने दिया बयान
–प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा लेकर सोनभद्र पहुचे है अजय राय ।
–जिले में 12 किलोमीटर की यात्रा करेगी प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा ।
–अमेठी से ही 2024 मे लोकसभा चुनाव लडेंगे राहुल गाँधी ।
–2024 में मोदी को बनारस मे हरायेंगे : अजय राय ।
–मोदी को मै चुनौती दे रहा हुँ उनके खिलाफ मै चुनाव लडूंगा और हराउँगा ।
–नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव मे वाराणसी से हराने की दे रहा हुँ चुनौती ।
–गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारी है भयभीत ।
–भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे है
–नगर निकाय चुनाव में मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस पार्टी