Saturday, April 1, 2023
Homeअंतर्राष्ट्रीयब्रिटेन में एक हफ्ते के अंदर 38.4% बढ़ गए कोरोना मरीज

ब्रिटेन में एक हफ्ते के अंदर 38.4% बढ़ गए कोरोना मरीज

बीते 7 दिन में ब्रिटेन में 41% और अमेरिका में 52% कोरोना मरीज बढ़े हैं. इसी तरह फ्रांस में 129% और इंडोनेशिया में 24% मरीज बढ़े. इटली में 7 दिन में 19,390 (116%) और जर्मनी में 9,541 (66%) कोरोना मरीज बढ़े. इजराइल में वृद्धि का यह आंकड़ा 6,909 (90%) रहा. दोबारा लॉकडाउन लगाने की सलाह

लंदन ।  ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अनलॉक के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चेतावनी दी है. साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज (सेज) ने कहा है कि 8-14 जुलाई के बीच अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 38.4% बढ़ी है. वैज्ञानिकों ने कहा, ‘अगर यही रफ्तार रही तो अगस्त में हर रोज एक लाख मरीज आ सकते हैं. पीएम जॉनसन तैयार रहें.’

वैज्ञानिकों की राय है कि इस स्थिति में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. मास्क और अन्य कोरोना प्रतिबंध भी अनिवार्य करने होंगे. बीते 7 दिन में ब्रिटेन में 41% और अमेरिका में 52% कोरोना मरीज बढ़े हैं. इसी तरह फ्रांस में 129% और इंडोनेशिया में 24% मरीज बढ़े. इटली में 7 दिन में 19,390 (116%) और जर्मनी में 9,541 (66%) कोरोना मरीज बढ़े. इजराइल में वृद्धि का यह आंकड़ा 6,909 (90%) रहा.

बीते 7 दिन में ब्रिटेन में 41% और अमेरिका में 52% कोरोना मरीज बढ़े हैं. इसी तरह फ्रांस में 129% और इंडोनेशिया में 24% मरीज बढ़े. इटली में 7 दिन में 19,390 (116%) और जर्मनी में 9,541 (66%) कोरोना मरीज बढ़े. इजराइल में वृद्धि का यह आंकड़ा 6,909 (90%) रहा.

ब्रिटेन 19 जुलाई से पूरी तरह अनलॉक हो गया. यहां रविवार को 48 हजार केस मिले थे. कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश को अनलॉक करने का आत्मविश्वास इसलिए भी है, क्योंकि वह देश के 87% वयस्कों को वैक्सीन की सिंगल डोज और 68% को दोनों डोज लगा चुका है. अब ब्रिटेन में कानूनी रूप से मास्क पहनना भी जरूरी नहीं है. प्रतिबंधों में मिली ढील को फ्रीडम-डे कहा जा रहा है. नाइटक्लब 15 महीने बाद पूरी क्षमता और बिना किसी प्रतिबंध के साथ पूरी रात खुले.

दुनिया में अब तक 19.27 करोड़ लोग संक्रमित
दुनिया में अब तक 19.27 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 41.41 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17.53 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.33 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 1.32 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 81,182 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News