बीती रात सोनभद्र में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
कोन । सोनभद्र । 09 दिसंबर 24 । स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन-तेलगुडवा मार्ग पर ग्राम पंचायत हर्रा के बिलरुआ के पास एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक रविवार की देर शाम अपने घर जा रहे थे कि बाइक अचानक सड़क पर बने बढ़े गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता मौके पर पहुंच सभी को कोन अस्पताल लायें जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार विकास 21 वर्ष पुत्र राम सिंगार चेरो, 26 वर्ष पुत्र ज्वाला पासवान, 24 वर्ष लोटन पासवान सभी निवासी ग्राम हर्रा थाना कोन के निवासी थे।
प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि तीनों एक ही बाइक से घर जा रहें थे बाइक गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिरने से गम्भीर चोट लगने के कारण मौत हो गई , मृतकों में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।