स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैराही के पास स्थित ऐलाही गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभु भारती पुत्र गुड्डू उम्र तकरीबन 32 वर्ष निवासी जमुई बाजार मिर्जापुर ऐलाही स्थित अपने ससुराल में करीब 3 साल पूर्व से रहता था।
कल रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास टीवी देखने के लिए बोर्ड में पलक लगा रहा था की अचानक करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद परिजन जब घर में पहुंचे तो देखा की उक्त व्यक्ति गिरा पड़ा था ।शोर-शराबा सुनकर लोग पास पहुंचे तो देखा कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी ।
इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई और बाद में इसकी सूचना जमुई थाने में भी दी गई ।सूचना पाकर पहुंची करमा थाना कि पुलिस उक्त व्यक्ति का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव को परिजनों सुपुर्द कर दिया गया।