बिग ब्रेकिंग

बिजली का  बिल ठीक करवाने गई महिला से जेई ने  किया दुष्कर्म, JE की शर्मनाक करतूत का वीडियो हुआ वायरल

गोरखपुर। बस्ती जनपद के बिजली विभाग में तैनात एक जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार की बेहद घिनौनी करतूत सामने आई है जो शर्मसार करने वाली है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेई के इस सेक्स कांड की चर्चा  अब आम हो गई है, जबकि अधिकारी जांच की बात कह कुछ भी  कहने से बच रहे है। यहां आपको  बताते चलें कि बिजली विभाग  में राजस्व की बढ़ोत्तरी और बिजली चोरी रोकने के लिए जूनियर इंजीनियर को तैनात किया गया है मगर जेई साहब तो सरकार की योजना को साइड में रखकर अपनी ही योजना लागू कर रहे हैं। ऐसे में ही उन्होंने उक्त पीड़ित महिला का यौन शोषण कर डाला जो सिर्फ अपने घर का बिजली का बिल सही करवाने के लिए उनके पास पहुंची थी।

     दर-असल पीड़ित महिला ने बताया कि बिल कम करने का सुझाव देकर जेई रविंद्र कुमार ने उसे कुछ पीने के लिए दिया। महिला का आरोप है कि जेई की दी हुई चीज जैसे ही गले के अंदर पहुंची वैसे ही वह बेसुध हो गई और फिर जेई साहब ने ना केवल उसके साथ रेप किया बल्कि उसकी वीडियो क्लिप भी बना डाली और इतना ही नहीं आरोप है कि उस वीडियो के आधार पर ये जेई रविंद्र कुमार ने  उक्त महिला को ब्लैकमेल कर उसका लगातर यौन शोषण करता रहा। जे ई साहब  की इस हरक़त से  आजिज आकर  अखिरकार महिला ने भी हिम्मत दिखाकर एक प्लान बनाया और पहले उक्त जेई को अपने  घर बुलाया और उससे पहले ही घर में कैमरा फिट कर लिया। जेई साहब जैसे ही घर आए वैसे ही वह अपनी अश्लील हरकतों पर उतर आए और उनकी पूरी रिकार्डिंग हो गई। जेई रविंद्र कुमार बस्ती के गाउखोर बिजली उपकेंद्र पर तैनात हैं।

  फिलहाल जैसे ही जेई साहब का य़ह वीडियो सामने आया पूरे बस्ती में हड़कम्प मच गया। लोग बाग के बीच जहां देखो बस यही विषय चर्चा में  है । पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है कि अभी इस मामले पर शिकायत मिली है, जिसकी जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब कि बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एसके सरोज का कहना था कि अभी उनके संज्ञान में प्रकरण नहीं आया था, पत्र प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी मिल रही है, शासन से अगर कोई निर्देश प्राप्त होता है तो मामले को विभागीय जांच करवाकर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!