Thursday, March 23, 2023
Homeसोनभद्रबालगृह बालिका मे एडीएम सहदेव मिश्रा ने ध्वजारोहण किया

बालगृह बालिका मे एडीएम सहदेव मिश्रा ने ध्वजारोहण किया

सोनभद्र । स्वतंत्रता के 75वे वर्षगांठ व आजादी के अमृत महोत्सव पर आज बालगृह बालिका इंद्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज मे अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव मिश्र ने ध्वजारोहण किया ।

इस दौरान बालिकाओं ने स्वागत गीत ,राष्ट्रीय गीत सहित अन्य कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति बालिकाओं द्वारा किया गया ।अपर जिलाधिकारी श्रद्धा मिश्र ने बच्चों मे मिठाइयां व फल वितरित कर बच्चों हाल जाना ।और बालिकाओं संग फोटो खिचवाई ।

बालगृह बालिका की उत्कृष्ठ व्यवस्था आह्लादित अपर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने गदगद मन से मान्यता प्राप्त
पूर्ववासी ग्रामीण उत्थान विकास सेवा समिति द्वारा संचालित बालगृह बालिका के सचिव आलोक पाण्डेय की पीठ थपथपाई ।

उक्त अवसर पर उपनिदेशक /जिला प्रोवेशन अधिकारी पुनीत टंडन , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नरायण पांडेय.,सदस्य अमित चंदेल,अमरेंद्र पाठक , जिला क्वाडिनेटर साधना मिश्र ,शेष मणि दूबे ,अधिक्षिका नीलम सिंह, रीना सिंह ,देव मिश्रा ,रामेश्वर तिवारी ,कविता ,रिंकू सहित बालगृह के समस्त 37बालिकाए सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News