बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष का सोनभद्र आगमन पर हुआ स्वागत

सोनभद्र। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगमन उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय का आज सोनभद्र आगमन हुआ।बार काउंसिल के उपाध्यक्ष के आगमन पर एडवोकेट धर्मवीर तिवारी की अगुवाई में वकील समुदाय ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
मिली जानकारी के मुताबिक वह सोनभद्र बार एशोसिएशन की बैठक में हिस्सा लेंगे जिसमे अधिवक्ताओं से मिल उनकी समस्याओं से अवगत होंगे तथा अधिवक्ता हितों पर विचार विमर्श करने के बाद वह ओबरा में तहसील कार्यालय को स्थापित करने को लेकर चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन स्थल पर भी जाएंगे व उनकी समस्याओं से अवगत होने के बाद इन सारे पहुलुओं व समस्याओं से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को अवगत करा उनके समाधान करने की पहल करेंगें।
आज के इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट अनिल द्विवेदी, एडवोकेट अरविंद पांडे, एड अनुराग पांडे, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।