बिग ब्रेकिंगसोनभद्र
बाइक और जाइलो में जोरदार टक्कर से इकलौते वारिश की मौत
करमा /सोनभद्र
बाइक और जाइलो कार के जोरदार टक्कर से बाइक सवार घर के इकलौते चिराग की मौत से घर में मातम छा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम् जायसवाल 18 वर्ष पुत्र प्रकाश जायसवाल निवासी रमईपट्टी मिर्जापुर अपने नानी के श्राद्ध में करमा आया हुआ था, किसी काम से वह पगिया चट्टी गया था वहां से वापस आते समय सामने से आ रही जाइलो कार की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मृतक कुछ दूर खेत में जा गिरा और घबराहट में कार चालक अपना संतुलन खो दिया और कार पटरी से उतर खेत में चली गई।

मोटरसाइकिल सवार शिवम् की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही घर में मातम छा गया। मृतक 2 बहनों के बीच अकेला भाई था और पिता अयोध्या में अपनी दुकान चलाते है। मौके पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।