जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पर रायपुर थाना क्षेत्र के नगवां ब्लाक के समीप सेमरिया मोड़ पर समय सायं तीन बजे के करीब वैनी से रावर्ट्सगंज के तरफ जा रही एम्बुलेंस जिसका नम्बर यूपी 32 बी जी 9368 है ,ने बाइक सवार दिलीप जायसवाल पुत्र फुलचन्द उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरिया को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गए।
आसपास के लोगो द्वारा घायल युवक को वैनी उपचार हेतु हॉस्पिटल लाया गया ।समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी रहा। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गम्भीर बताई है।