Tuesday, October 3, 2023
Homeअंतर्राष्ट्रीयबांग्लादेश में कंटेनर डिपो में आग लगने से 44 लोगों की मौत...

बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में आग लगने से 44 लोगों की मौत , 450 से अधिक लोग घायल

-

दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 44लोगों की मौत हो गई. 450 से अधिक लोग घायल हो गए.

ढाका : दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 44लोगों की मौत हो गई. 450 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. ‘द डेली स्टार’ समाचार पत्र ने बताया कि चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई. इसने कहा कि डिपो में लगी आग और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई तथा पुलिस एवं दमकल कर्मियों समेत सैकड़ों लोग झुलस गए.

‘ढाका ट्रिब्यून’ ने ‘रेड क्रेसेंट यूथ चटगांव’ में स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा कि इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें से कम से कम 350 लोग सीएमसीएच (चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती हैं. इस्लाम ने मृतक संख्या के बढ़ने की आशंका जताई. दमकल सेवा सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दमकल विभाग के भी तीन कर्मियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है. साभार द डेली स्टार’

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!