बहराइच में हिंसा : हाथ में डंडे , हथियार… दंगाइयों ने चुन-चुन कर फूंकी दुकानें , शोरूम में धू-धू कर जलीं नई बाइकें
प्रतिमा विसर्जन के दौरान जो हंगामा हुआ, उस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका. इस मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई की गई है.
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल ने सोमवार सुबह और हिंसक रूप ले लिया । महाराजगंज में उपद्रवियों की भीड़ सोमवार सुबह सड़कों पर उतर आई।
लाठी-डंडों से लैस इस भीड़ का आतंक कुछ ऐसा था कि हालात संभालने गई पुलिस ही बैकफुट पर आ गई। हाथों में डंडे और हथियार लिए दंगाइयों की इस भीड़ ने चार घंटे तक जो चाहा वह किया। दुकानें, अस्पताल फूंक दिए गए। बाइक के शो-रूम में जमकर उपद्रव काटा गया। वहां खड़ी नई बाइकों को फूंक दिया गया।
इसके अलावा भीड़ में शामिल लोगों ने चुन-चुनकर घरों और दुकानों को निशाना बनाया।मोबाइल की दुकान में तोड़फोड़ कर उसे लूटा गया।घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। अस्पताल और मीडिया को भी दंगाइयों ने नहीं बख्शा। अस्पताल में आगजनी की गई। और कहीं चेहरे न दिख जाएं, इस डर से मीडिया कर्मियों पर भी भीड़ ने हमला किया।
घटना की रिपोर्टिंग कर रहे टीवी के पत्रकारो और कैमरामैन भी दंगाइयों का निशान बने।महाराजगंज के पास राजी चौराहे पर जमकर आगजनी की गई।सीएम योगी आदित्यनाथ ने ADG कानून व्यवस्था और STF चीफ अमिताभ यश को बहराइच भेजा है।
ज्ञातव्य है कि महाराजगंज में सोमवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हुई थी । इसमें एक युवक की मौत हो गई थी।जिसके बाद हालात भयावह होते चले गए।इस वक्त 30 लोग हिरासत में है ।