
सोनभद्रःराबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बभनौली गांव के पास बीती रात आठ बजे के आस पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि उक्त दुर्घटना में उसका बेटा घायल हो गया और उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जानकारी के अनुसार गौराही गांव निवासी 46 वर्षीय आरपी शर्मा अपने पुत्र गुड्डू शर्मा के साथ बाइक से मंगलवार को किसी काम से राबर्ट्सगंज आए हुए थे और देर शाम वह अपने पुत्र के साथ गौरही स्थित वापस घर जा रहे थे कि बस की चपेट में आकर घायल हो गए ।

मिली जानकारी के मुताबिक जब पिता पुत्र लोग बभनौली गांव के पास पहुंचे तो बनारस – शक्तिनगर मार्ग पर एक निजी बस ने इन्हें ओवरटेक करने के दौरान धक्का मार दिया । इस हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए । दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी ।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पिता आरपी शर्मा को मृत घोषित कर दिया और पुत्र का गम्भीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
