Uncategorized
बस्ती लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी 87194 वोटों से आगे
ब्रेकिंग —–
चुनाव अपडेट।
बस्ती लोकसभा सीट से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी 29 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के हरीश द्विवेदी से 87194 मतों से आगे चल रहे हैं।
–अब तक हुई गिनती के मुताबिक इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद को कुल 488038 मत तथा भाजपा उम्मीदवार को 400844 मत मिले हैं
–खास बात यह हैं की नोटा को भी 7265 मत मिले हैं