Friday, September 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुरबलरामपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर ,...

बलरामपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर , दो बच्चों समेत मां की मौत

-

बलरामपुर में एक परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया. आगे क्या हुआ चलिए जानते हैं इस खबर में.

बलरामपुर : जिले में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खा लिया . यह सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची तो दो बच्चों समेत तीन सदस्यों की मौत हो चुकी थी. एक सदस्य को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे की वजह नहीं मालूम पड़ सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक जिले में कोतवाली उतरौला के ग्राम लालगंज गांव में मध्य प्रदेश के बड़ोंखरी पोस्ट मोहना, जिला भिंड के रहने वाले मनटोले चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. वह दो बच्चों और पत्नी के साथ उतरौला क्षेत्र में रहता था.

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि उसके घर का दरवाजा सुबह से ही नहीं खुला है. इसके बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इस दौरान पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देकर घर में ही लगे लोहे के दरवाजे को किसी तरह काटकर प्रवेश किया.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!