
सोनभद्र।कोविड टीकाकरण में लापरवाही व शासन के प्राथमिकता वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रुचि न लेने के कारण चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को हटाते हुए वहां के अधीक्षक का चार्ज बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राघवेंद्र सिंह को दिया गया है।डॉ राघवेंद्र सिंह चोपन के साथ साथ बभनी स्वास्थ्य केंद्र का भी अतिरिक्त चार्ज देखते रहेंगे। सूत्रों पर भरोसा करें तो फिलहाल कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तेज तर्रार अधीक्षकों को टीकाकरण में पिछड़े ब्लाकों व शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में रुचि न लेने वाले अधीक्षकों में अभी कुछ और बदलाव जल्द देखने को मिल सकते हैं।
