फूलो की होली संग नौ दिवसीय रासलीला का समापन
चोपन । सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरहरी में चल रही नौ दिवसीय रासलीला का समापन शुक्रवार को अंतिम दिवस मोर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया । आज लीला का दर्शन कर रहे भक्तजनों ने कान्हा और राधा रानी के संग जमकर फूलों की होली खेल स्वयं को धन्य धन्य कर लिया।
मंचन में जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के बीच नोकझोंक के साथ फाग शुरू हुआ पूरा पंडाल राधे राधे के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। बरसाने की मशहूर लठ मार होली का भी दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
नौ दिवसीय इस कार्यक्रम में आसपास ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन लीला का आनन्द लेने आते रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक ने सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ ही आसपास के गांवों से आये हुये लीला प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रासलीला मंडली के स्वामी दाऊ दयाल उपाध्याय ने किया।