फिलीपींस में नाव पलटने से 30 लोगों के मारे जाने की आशंका
फिलीपींस की राजधानी मनीला के पास एक झील में एक छोटी नाव के पलट जाने से लगभग 30 लोगों की मारे जाने की आशंका है । फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) ने कहा कि बरंगे कलिनावन से लगभग 50 गज की दूरी पर पलट गई । फिलीपींस तट रक्षक के अनुसार तेज हवा की वजह से मोटर से चल रही नाव पलट गई ।
मनीला । Manila । फिलीपींस की राजधानी मनीला (Manila) के पास एक झील में एक नाव के पलट जाने से 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, 40 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) ने कहा कि बिननगोनन के बरंगे कलिनावन से लगभग 50 गज की दूरी पर पलट गई।
यह भी पढ़ें । Unnao News : उन्नाव में भीषण सड़क हादसा , शव लेकर आ रही एंबुलेंस की वाहन से टक्कर , रूबी समेत 4 की मौत
तेज हवा की वजह से पलट गई नाव: फिलीपींस तट रक्षक
एजेंसी के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 बजे घटी है। फिलीपींस तट रक्षक के अनुसार, तेज हवा की वजह से मोटर से चल रही नाव पलट गई, जिससे यात्री घबरा गए। फिलीपीन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
Manila News , Filipinos News ,boat accident in Manila , sonbhdra news , sonbhdra khabar, vindhyleader news