फार्मासिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
सोनभद्र। विश्वफार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएसन के सदस्यों ने सोनभद्र जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में फार्मासिस्ट दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया । उसी क्रम में फार्मासिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिले में नवागंतुक ड्रग इन्स्पेक्टर का उनके कार्यालय पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और फार्मासिस्ट व्यवसाय के हितों और उनके कर्तव्यों के बारे में उनसे मार्गदर्शन मिला ।
तत्पश्चात एशोसिएशन के लोगों द्वारा जिलाअस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों मे फल वितरित किया गया।उक्त।कार्यक्रम में राजेश सिंह जिलाध्यक्ष, अभिनव द्विवेदी उपाध्यक्ष, आकाश पटेल कोषाध्यक्ष, अभिषेक अंसुल ब्लाक अध्यक्ष, जय प्रकाश जी, मनोज ,अभिषेक सिंह,अशोक पटेल तथा महिला टीम से सुप्रिया , सलोनी तथा संगठन से जुड़े जिले के अन्य फार्मासिस्ट मौजूद रहे।