चोपन । सोनभद्र। बुधवार की देर शाम लेफ्टिनेंट बनकर देश का गौरव बढ़ाने वाले सोनभद्र की माटी के लाल चोपन निवासी 22 वर्षीय आदित्य राज तिवारी को आशीर्वाद स्वरूप प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
अपने व्यस्त समय में से अपना अमूल्य समय निकाल कर पिता पत्रकार मित्र सुनील तिवारी के साथ आवास पर मिलने आये आदित्य को बड़े भाई विजय भाटिया – भाभी अमिता भाटिया एवं प्रयास के अध्यक्ष अजय भाटिया ने शाल ओढ़ाकर एवं उपहार प्रदान कर आशीर्वाद दिया ।
आदित्य राज की इस सफलता पर आज पूरे समाज एवं जनपद वासियों को गर्व है। हम सब उसके सुखद समृद्धशाली एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हैं।