उत्तर प्रदेश में बच्चों की चोरी का मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज जिले में भी पेश आया। जब बच्चा चोरी का आरोप लगा कर भीड़ ने एक सन्दिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। मौके पर भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया। अचानक से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर उस आरोपी व्यक्ति को थाने लाई।
जीएचएस स्कूल के बाहर मची अफरा-तफरी, व्यक्ति को पकड़कर सिविल लाइंस थाने के सुपुर्द किया गया। थाने में पूछताछ के दौरान यह व्यक्ति अपने आप को मानसिक रोगी बता रहा है। लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि ऐसा ही बच्चों की चोरी करने वाले गिरोह सोनभद्र जिले में भी घूम रहे।
इस खबर से सावधान रहकर लोगों को पुलिस की मदद लेनी चाहिए। किसी भी सूरत में बच्चा चोरी के शक पर किसी को मारना पीटना अपराध है। अफवाहों से सावधान रहकर कानून का पालन करते हुए एक अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए समाज को सतर्क एवं सचेत करना हम सब की ज़िम्मेदारी है।