प्रभारी मंत्री को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने जिले की समस्याओं से कराया रूबरू , दिया ज्ञापन
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहां की सोनभद्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अत्यंत पिछड़ा हुआ है जिले के दूरदर्शी इलाकों में वहां के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जिले में लगभग 1429 गांव हैं और इन गांवों के बीच एक जिला अस्पताल है जो मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया है बावजूद इसके जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हर दिन दर्जन भर मरीजों को या तो निजी अस्पताल अथवा वाराणसी जाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि रॉबर्टसगंज मुख्यालय की आबादी लगभग 2 लाख होने के बावजूद कोई सिटी अस्पताल नहीं है जिला चिकित्सालय की नगर से पांच किमी दूरी होने के कारण प्रायः रात्रि में साधन उपलब्ध होने के कारण मरीजों को खासकर महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने प्रभारी मंत्री से मांग किया कि रात्रि में शिफ्ट वाइस मेडिकल स्टोर खोले जाएं जिससे आपातकालीन स्थिति में दवा उपलब्ध हो सके उन्होंने मंत्री महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिले की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था भी अत्यंत दयनीय है जिले में 190 से अधिक माध्यमिक विद्यालय में 46 राजकीय एवं 10 विद्यालय सरकार के अनुदान पर चलते हैं जिले में 200 एलटी ग्रेड के और 35 लेक्चरर के पद रिक्त हैं ।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन नगर संयोजक अमित अग्रवाल उपस्थित रहे