उत्तर प्रदेश
प्रदेश में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से

अजय भाटिया
लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने प्रदेश में वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पहला चरण 21 जनवरी से 28 जनवरी तक तथा दूसरा चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक मंडलवार होगा।
दो चरणों में होंगी परीक्षाएं
सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने जारी किया कार्यक्रम

उपरोक्त कार्यक्रम का परिपत्र ( पत्रांक – मां.शि.प./ सिस्टम सेल/669 दिनांक 6जनवरी 2023) जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने कहा कि परीक्षाओं की सुचिता को बनाए रखने हेतु सीसीटीवी की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी तथा उसकी संपूर्ण रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होंगी, जिसे मांगे जाने पर संबंधितों को परिषद को उपलब्ध कराना होगा।