उत्तर प्रदेश
प्रदेश भर में गांधी और शास्त्री को किया गया याद
लखनऊ । UP News । उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और सभी ने अपने अपने तरीके से देश की इन दो महान विभूतियों को नमन किया।
इस अवसर पर बुंदेलखंड के झांसी में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच इन दोनों महान विभूतियों को आदरपूर्वक स्मरण करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्ट्रेट प्रांगण में राजकीय सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राम धुन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए।