उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
प्रदेश उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका , कद्दावर नेता ने छोड़ा साथ , मुश्किल होगी जीत की राह !
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज उस समय तगड़ा झटका लगा जब पार्टी के प्रदेश सचिव परमानंद गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । इसके पीछे उन्होंने समाजवादी पार्टी पर वैश्य समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। अब पार्टी की आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक जोर झटका उस समय लगा जब पार्टी के प्रदेश सचिव परमानन्द गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
गर्ग ने इसके पीछे समाजवादी पार्टी पर वैश्य समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में गाजियाबाद नगर निगम में महापौर पद के लिए उनकी पत्नी नीलम गर्ग को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी जगह प्रत्याशी बदल दिया जिससे प्रदेश सचिव गर्ग खासे नाराज बताए जा रहे थे।