प्रख्यात व्यवसाई निर्मल केडिया की माता का हुआ स्वर्गवास

सोनभद्र । जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसाई निर्मल केडिया की माता सुमित्रा देवी जी का 80 वर्ष का स्वर्गवास आज प्रातः 8.25 पर अपने निज आवास पर हो गया। ब्रह्मलीन सुमित्रा देवी जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसाई स्व. रामअवतार केडिया की पत्नी थी।
उल्लेखनीय है कि ब्रह्मलीन सुमित्रा देवी अपने पीछे तीन पुत्र और पुत्रियों सहित भरापुरा परिवार छोड़ गई है , इनके पति स्व. राम अवतार केडिया की मृत्यु वर्ष 1993 में 31वर्ष पूर्व हो गया था ।
ब्रह्मलीन सुमित्रा देवी की मृत्यु की खबर सुनते ही नगर में शोक छा गया । सदर विधायक भूपेश चौबे सहित सभी राजनैतिक दलों के असरदार नेताओ, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और पत्रकारों के साथ ही व्यापारिक संगठन के लोग बडी संख्या में श्री केडिया के आवास पर पहुंच कर दिवंगत आत्मा को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित किया।