Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रपूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद...

पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि

-

  • ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन(यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में मिला सम्मान
  • शुभ चिंतक लोगों ने जताया हर्ष, दी बधाई और शुभकामनाएं

सोनभद्र। पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में शनिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में मानद उपाधि प्रदान की गई है। शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यहां आपको बताते चलें कि सोनभद्र जिले की रावर्ट्सगंज विधानसभा से पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा शुरू से ही सामाजिक कार्य करते रहे हैं। जब विधायक नहीं बने थे उसके पहले से ही समाज सेवा में उनकी अग्रणीय भूमिका रही है। जब वर्ष 2012 में वह समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए उसके बाद भी विधायी कार्यों के साथ ही समाज सेवा का कार्य भी उनके द्वारा अनवरत चल रहा है। इसी का नतीजा है कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में 10 फरवरी शनिवार को मुख्य अतिथि मिस्टर अर्नेस्ट नाना अड़जेघाना हाई कमीशन( वेस्ट अफ्रीका) द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में ऑनरेरी डॉक्टरेट, मानद उपाधि प्रदान की गई है।


पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि के लिए ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) का आभार जताया है। वहीं शुभ चिंतकों राम प्रसाद यादव एडवोकेट, राजेश कुमार पाठक एडवोकेट, राकेश कुमार, राधा रमण कुशवाहा आदि लोगों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!