राजनीतिसोनभद्र

पुसौली-पीथा मार्ग पर फ्लाईओवर/अंडरपास होना अति आवश्यक -आशु


1- मार्ग पर आर  पार  जाने के लिए रेलवे लाईन पर ओवरब्रिज के लिए राबर्ट्सगंज सांसद जी को  दिया ज्ञापन
2- हजारों लोगों का आवागमन है इस मार्ग से
3-स्थानीय आम जनमानस के हितों को देखकर मार्ग पर ओवरब्रिज होना अति आवश्यक


Sonbhdra। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे(आशु) के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने राबर्ट्सगंज लोकसभा (80) के सांसद माननीय छोटेलाल खरवार को ज्ञापन देकर उनके आवागमन में हो रही असुविधा के लिए निवेदन करते हुए कहा कि पुसौली-पीथा मार्ग के बीच में रेलवे क्रॉसिंग है,  जहां से रोजाना हजारों व्यक्तियों का आना-जाना बना रहता है। उक्त मार्ग से होते हुए पीथा,तियरा, पाली, बीजौली, अक्छोर ,पूरा, परसौना,वार होते हुए रामगढ़ तक रास्ता चला जाता है और उधर से भी लोगों का आना-जाना  होता है। लेकिन राबर्ट्सगंज शहर से सटे हुए इस गांव में जाने के लिए बने मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग है जहां अंडर पास नही है और ना ही फ्लाईओवर हैं जिससे लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसमें किसी की तबीयत खराब होने पर, शादी ब्याह होने पर, बच्चों के स्कूल आने-जाने में ,रोजाना के दिन मर्रा की जरूरत को पूरा करने हेतु, लेबर – मिस्त्री से लेकर महिला, पुरुष ,बच्चे ,नौजवान सभी को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

  आशु दुबे ने कहा कि इसको लेकर पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन  किया था और रास्ते पर फ्लाईओवर बनाने की मांग भी किया था लेकिन किसी पर इसका असर नहीं हुआ, यही वजह है कि आज हम लोगों ने मा0सांसद महोदय राबर्ट्सगंज श्री छोटेलाल खरवार जी से उक्त विषय पर बात की इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जरूर इस पर बात करेंगे । स्थानीय निवासी मनोज मिश्रा ने कहा कि लंबे समय से रोजाना दैनिक जीविका से लेकर बच्चों के पढ़ाई, लिखाई ,शादी- विवाह, बीमारी तमाम चीजों में यहाँ हम लोग 500-800 मीटर की दूरी तय कर काम कर सकते हैं,उसके लिए 5 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती है और इस रेलवे क्रॉसिंग पर कई घटनाएं भी घटित हुई है इसलिए यहां पर अंडरपास/ओवरब्रिज होना अति आवश्यक है।

स्थानीय निवासी श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि इसी रोड पर से होते हुए मुख्यालय की दूरी बहुत कम है कचहरी, हॉस्पिटल,बैंक, थाना, स्कूल ये सब अगर क्रॉसिंग रहे तो बहुत कम समय में पहुंचा जा सकता है और कोई घटना भी नहीं होगी इसलिए इसका बनना बहुत आवश्यक है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, सुनील राव, प्रेम भारती रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!