
रावटसगंज, सोनभद्र 21 जनवरी। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श किया गया।उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि व्यापारी अपने व्यावसायिक परिसरों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए भी और लगा भी रहे है, जबकि पूर्व में ही व्यापारी कल्याण बोर्ड की मीटिंग में मुख्य चौराहो पर सीसीटीवी नाइट विजन कैमरा लगाने हेतु मुख्यमंत्री महोदय द्वारा निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहनों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके परंतु अधिकांश वाहनों में कैमरे नहीं लगाए गए हैं।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर में चोरी की घटना निरंतर बढ़ रही है आए दिन व्यापारी इसके शिकार हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी न चोर पकड़े जा रहे हैं ना चोरी का सामान पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उरमौरा मे कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर पके हुए मांस के अवशेष फेके जा रहे हैं जिससे सड़न के साथ दुर्गंध पैदा हो जा रही जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अप्रशिक्षित चालकों द्वारा ई रिक्शा चलाए जाने से जहां यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं वही नगर में प्रायः जाम की स्थिति भी बनी हुई है। ई रिक्शा का रूट निर्धारण किया जाए और निर्धारित रास्ते से ही ई-रिक्शा संचालन की अनुमति दी जाए। बैठक में मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल नगर महामंत्री जसकीरत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे