Sunday, May 28, 2023
Homeसोनभद्रपुलिस ने जंगलों में कई सघन कॉम्बिंग

पुलिस ने जंगलों में कई सघन कॉम्बिंग

थाना करमा, दुद्धी एवं बभनी पुलिस द्वारा मयफोर्स की गयी सघन कॉम्बिग

सोनभद्र। जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग की जाती है । इसी क्रम मे आज करमा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनिया व मगरदहा के जंगलो में,दुद्धी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मनबसा व नौडीहा में तथा थाना बभनी पुलिस द्वारा ग्राम मचबंधवा व इकदिरी में पुलिस बल मय पीएसी फोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News