डाला । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार की सायं चार बजे हाथीनाला थाने पर लगे नए गेट उद्घाटन कर थाना परिसर का निरीक्षण किया।गेट उद्घाटन के पश्चात हाथीनाला थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई उसके बाद एसपी ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखते हुए समय-समय पर सम्पूर्ण परिसर को सैनेटाइज करने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर रख रखाव के लिए मतहतो को निर्देशित किया।

लौटते समय पुलिस अधीक्षक ने डाला चौकी का औचक का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान एसडीएम दुद्धी रमेश चंद ,ओबरा सीओ भाष्कर वर्मा , थानाध्यक्ष सूर्यभान, डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
