Friday, September 20, 2024
Homeफीचरपुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री स्व0 सूबेदार प्रसाद

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री स्व0 सूबेदार प्रसाद

-

चोपन(chopan news)। पूर्व मंत्री स्व0 सूबेदार प्रसाद के आवास पर गुरुवार को उनकी सप्तमी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर नगर व आसपास के सैकड़ो लोगों ने पूर्व मंत्री के साथ व्यतीत किए अपने स्वर्णिम पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लीला देवी गौड़ ने कहा कि कोन जैसे दुरूह इलाके से निकल कर उन्होंने इस इलाके में अपने कार्यकाल के दौरान विकास की गंगा बहाई, उसके जीवन्त प्रमाण आज भी देखने को मिलते हैं। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि सूबेदार जी ने सोनभद्र के विकास में अहम योगदान दिया उनके द्वारा कराए गए कार्य आज भी अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए मिशाल है उनके बारे में जितना कहा जाए कम है। उनके किए गए कार्यो से सीख लेते हुए अनुसरण करने की आवश्यकता हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं।

उनके जीवन यात्रा की बातों को उनके छोटे पुत्र डॉ. सत्येंद्र आर्य ने लोगों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरी ने किया। इस अवसर पर जिलामहामंत्री रामसुंदर निषाद, जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,राजेन्द्र जैन, राजन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन प्राणमति देवी, अशोक सिंघल, कृष्णा भारती, एम एम खान, मनोज सोलंकी,सत्यप्रकाश तिवारी, विमल साहा, रामकुमार सोनी, धर्मेंद्र जायसवाल,शिवराम गौड़ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!