Uncategorized

पीयूसीएल ने सम्भल में हुई हिंसा की उच्चस्तरीय जांच की उठाई मांग


सोनभद्र। पीयूसीएल की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एड0 की अध्यक्षता में बुधवार को कचहरी परिसर में हुयी। जहां मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पीयूसीएल के प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश शाक्य एड0 उपस्थित रहे। बैठक में 24 नवंबर को हुयी घटना पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें प्रदेश सरकार से मांग करते हुए निम्नलिखित निर्णय लिया गया-

  1. संभल में 24 नवंबर को हुयी घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करायी जाय।
  2. 5 युवकों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाय।
  3. मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाय।
  4. संभल की घटना पर बड़े पैमाने पर दर्ज हो रही एफआईआर, जिसमें बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे शामिल हैं की भी जांच कर झूठे मुकदमें वापस लिया जाय।
  5. शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को तुरंत रिहा किया जाय और इस आदेश व कार्रवाई के लिए दोषी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाय।
  6. संभल में जामा मस्जिद के लिए सर्वेक्षण के आदेश को गैर- कानूनी होने के कारण रद्द किया जाय।
  7. पूजा स्थल विशेष प्राॅवधान अधिनियम- 1991 के हवाले से धार्मिक इमारतों पर संदेह जताने वाली सभी याचिकाओं को रद्द कर उन पर जुर्माना लगाया जाय

  8. उक्त बैठक का संचालन महफूज आलम खां ने की। जहां प्रमुख रूप से महेंद्र प्रताप सिंह एड0, विनोद कुमार एड0, किशोरी लाल एड0, संजय सिंह एड0, इन्द्र कुमार सिंह एड0, अप्रेज अहमद, शैफाली गुप्ता एड0 तथा रितिशा गोंड़ इत्यादि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
    भवदीय (संतोष पटेल एड0)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!