सहारनपुर में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक गड्डे में जा गिरी.
सहारनपुर : जिले में शुक्रवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक गड्डे में जा गिरी. दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की वजह से कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम लग गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरो की मदद से सभी घायलों को बेहट सीएचसी भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में 2 बाइक सवार व 2 पिकअप गाड़ी में सवार लोगों की मौत हुई है. अभी तक हादसे में मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.