Thursday, April 25, 2024
Homeखेलपिंक दिवास व ब्लू एंजल्स के बीच खेले गये महिला क्रिकेट मैच...

पिंक दिवास व ब्लू एंजल्स के बीच खेले गये महिला क्रिकेट मैच में पिंक दिवास ने बाजी मारी

-

डाला । अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान रविवार की देर सायंकाल आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज खेल मैदान में महिला क्रिकेट मैच पिंक दिवास व ब्लू एंजल्स के बीच खेला गया, जिसमें पिंक दिवास टीम अपने कप्तान गीतिका सहगल की महत्वपूर्ण बल्लेबाजी से जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। महिला क्रिकेट मैच में ललिता को वीमेन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

मुख्य अतिथि सोनांचल स्टाफ क्लब के प्रेसीडेन्ट व अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स डाला के यूनिट हेड राहुल सहगल रहे। सोनांचल स्टाफ क्लब के बैनर तले आयोजित महिला क्रिकेट मैंच में ब्लू एंजल्स टीम की कप्तान स्मिता पोद्दार व पिंक दिवास टीम की कप्तान गीतिका सहगल के बीच टास हुआ, जिसमें पिंक दिवास की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पिंक दिवास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये ब्लू एंजल्स टीम के सामने जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य रखा । जिसका पीछा करने उतरी ब्लू एंजल्स की टीम संघर्ष करते हुये आठ विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई । पिंक दिवास टीम को दो रनों से विजई घोषित होते ही पूरा खेल मैदान खुशियों से झूम उठा। खेल में पिंक दिवास टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते 69 रन बनाकर एक विकेट प्राप्त करने वाली ललिता को वीमेन आँफ द मैच चुना गया ।

महिला खिलाडी आरती खोसला, प्राची जैन, अनिता त्रिपाठी के बेहतरीन प्रदर्शन ने फील्ड में उपस्थित दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। मुख्य अतिथि सहगल ने कहा की खेल मानसिक तनाव को दूर करता है , घरेलू काम काज के बाद महिलाओं मे क्रिकेट का उत्साह कम देखने को मिलता है।

इस दौरान सीमेंट कंपनी के एचआर हेड पंकज पोद्दार, मांइस हेड विवेक खोसला, फाइनेंस हेड प्रशम जैन, टेक्निकल हेड प्रशांत त्रिपाठी, टीपीपी हेड / सोनांचल स्टाफ क्लब के वाइस प्रेसीडेन्ट जगदीश तिवारी, स्पोर्टस सचिव / एडमिन हेड ऋषि राज सिंह शेखावत, अजय गोस्वामी, धर्मेश ठाकुर, कंतेश पाटिल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!