अंतर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान : बस में आग से 12 बच्चों समेत 18 की मौत
पाकिस्तान में बाढ़ के कारण अपने घर से निकल सुरक्षित स्थान पर गए लोग जिस बस से वापस लौट रहे थे आज उसमें ही आग लग गई और इस घटना में 12 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई । यह जानकारी अधिकारियों व बचावकर्मियों ने गुरुवार को दी।
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में लोगों से भरी एक बस में आग लग गई। इस घटना में 12 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों व बचावकर्मियों ने गुरुवार को दी। ये सभी बाढ़ राहत शिविरों से वापस लौट रहे थे। अब देश में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और लोग वापस अपने घर की ओर लौट रहे हैं।
बाढ़ का पानी कम होने के बाद जा रहे थे अपने घर
मौके पर मौजूद जिला स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार ने एएफपी को बताया, ‘ये सभी अपने गांव वापस जा रहे थे तभी यह घटना घटी।’ पुलिस अधिकारी हाशिम ब्रोही ने बताया, बस का एयरकंडीशन सिस्टम खराब हो गया था और उसके कारण ही आग लगी।’
बाढ़ के कारण 80 लाख विस्थापन
इस साल पाकिस्तान में मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुई थी। देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब चुका है, 80 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।