Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रपांच दिवसीय गुप्त काशी दर्शन यात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ

पांच दिवसीय गुप्त काशी दर्शन यात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ

-

चोपन । सोनभद्र । पंचतत्व की रक्षा प्रकृति , संस्कृति एवं पर्यटन विकास हेतु निकलने वाली पंच दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा का भव्य शुभारंभ चमन ऋषि की तपोस्थली चोपन नगर के सोन तट पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर से हर हर महादेव जय गुप्तकाशी के उद्घोष के साथ गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर विधि विधान से पूजन कर जल लेकर यात्रा प्रारंभ हुआ ।

गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सूर्य राव सूर्य जनजातीय सुरक्षा मंच वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं सह प्रान्त संगठन मंत्री आनन्द जी के रूप में सभी साधु संतो व गुप्तकाशी दर्शन यात्रियों ने अवलोकन किया ।

गुप्तकाशी दर्शन यात्रा के महत्व व चित्र प्रदर्शनी में जनपद के महत्व को ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने विस्तार से बताया । यात्रा में गुप्तकाशी दर्शन यात्रा में जनपद के कैमूर के प्राचीन स्थलों पर साधना कर रहे कई श्रेष्ठ साधु जन यात्रा में सम्मिलित हुए साथ ही सांसारिक रूप से कई पर्यटन प्रेमी भी यात्रा में उपस्थित हुए ।

यात्रा सोनेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर गोठानी स्थित बाबा सोमनाथ के लिए प्रस्थान की बाबा सोमनाथ धाम पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ने यात्रा में सम्मिलित सभी साधु संतों का अंग वस्त्र के साथ स्वागत व सम्मान किया ।

गुप्तकाशी दर्शन यात्रा को आशीर्वाद देने हेतु प्रख्यात कथावाचक पूज्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी बाबा सोमनाथ दरबार में यात्रा में सम्मिलित हुए यात्रा प्रारंभ के समय ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र पटेल, प्रांत संयोजक बजरंग दल सत्य प्रताप सिंह, विजयगढ़ दुर्ग संरक्षण समिति के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह,विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री अवधेश चौबे,मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, सभासद सुशील साहनी, महेन्द्र केसरी,चोपन नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन डॉक्टर सत्येंद्र आर्य, ओम प्रकाश जी, महंत कमलेशानंदजी, चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र पटेल, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संपादक धर्मेंद्र कुमार राजू, प्रशांत मिश्रा, विकास चौबे, मनमोहन, ओम प्रकाश, बंटी सिंह, निर्मल सिंह सुभाष साहनी मनोज स्वामी इत्यादि धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!