Saturday, September 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशपरिवार न्यायालय के जज ने पेश की मिसाल , कई जोड़ो को...

परिवार न्यायालय के जज ने पेश की मिसाल , कई जोड़ो को समझा कर साथ जीने मरने की खिलाई कसम , भेजा घर

-

सोनभद्र । Sonbhdra Family court News । देशभर में तलाक का मुद्दा पिछले कुछ समय से चर्चा मिल रहा है तलाक को लेकर कई तरह के मामले भी सामने आए हैं समय इतना आगे निकल गया है कि जिन रिश्तो में गर्माहट होती थी अब वह टूटने में एक पल नहीं लगता शादी को मजबूत बंधन कहा जाता है लेकिन अब तो शादी के कुछ ही महीनो बाद ही तलाक की नौबत आ जाती है वही आज सोनभद्र जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत में सबकी आंखें उस समय नम हो गई जब वर्षों से अलग रह रहे हैं वैवाहिक जोड़े ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर फिर से साथ में मरने जीने की कसम खाई ।

परिवार न्यायालय के न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह की इन दिनो अनोखी पहल देखने को मिली जहा हर महीने वैवाहिक दंपति को समझकर एक दुशरे के साथ रहने के लिए कॉउंसलिंग कर विदाई करवा रहे है।। उन्होंने बताया कि छोटे मोटे विवादों को तूल देने के बजाय एक दूसरे के गलतियों को नजर अंदाज करे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!