परिवहन विभाग की लाइसेंस सहित 22 सेवाएं हुई फेसलेस
—अब आम आदमी को घर बैठे आसानी से मिल सकेंगी लाइसेंस संबंधित सुविधा – एआरटीओ
सोनभद्र। परिवहन विभाग की 22 सेवाएं मंगलवार से फेसलेस कर दी गई है। अब इन सुविधाओं के लिए आवेदक को एआरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सभी सेवाएं सारथी पोर्टल पर उपलब्ध हैं। जल्द ही कई और सुविधाएं भी ऑनलाइन मिलने लगेगी।एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि मंगलवार से सारथी पोर्टल की 22 सुविधाएं ऑनलाइन हो गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह के पहल व प्रयास से अधिक से अधिक सेवाएं लोगों को घर बैठे ही मिल जाए, इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग की सारथी पोर्टल की 22 सेवाओं को फेसलेस कर चुका है।
इन सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कांटैक्टलेस तरीके से करने का विकल्प दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदक को परिवहन विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी। आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर से मिले ओटीपी के माध्यम से घर बैठे ही सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) आलोक यादव ने बताया कि इस्यू ऑफ लर्नर लाइसेंस, लाइसेंस में कोई भी परिवर्तन, इस्यू ऑफ डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, हेजाडर्स मैटेरियल, डीएल का रिनीव्यूल, बायोमेट्रिक में परिवर्तन, लर्निंग लाइसेंस का डुप्लीकेट, पता परिवर्तन, विभिन्न दस्तावेजों में मोबाईल नंबर अपडेट, इंटरनेशल ड्राइविंग लाइसेंस परमिट, कंडक्टर (सीएल) लाइसेंस, डीएल/सीएल में नाम परिवर्तन समेत कई सेवाएं फेसलेस की जा चुकी है।
फेसलेस सुविधा से समय और धन की होगी बचत- विधायक भूपेश चौबे
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य में लोगों के जीवन को हर हाल में आसान बनाने का काम सतत रूप से किया जा रहा है। इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की सेवाओं को जन सामान्य के लिए पहले से ज्यादा सुगम बनाया जा रहा है। सरकार की यह सोच है कि जन सुविधाएं जितनी सुगमता से लोगों तक पहुंचेंगी उनका जीवन उतना ही आसान होगा और विकास की गति तेज होगी। समय के अनुरूप लोगों तक शासन की सेवाएं पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। फेसलेस सुविधाएं होने पर अब दूर दराज से आकर परिवहन विभाग का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। साथ ही समय और धन दोनों की बचत होगी।उन्होंने इस सुविधा के लिए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह और परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जनपद की जनपद की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर विभाग की यह पहल काफी सराहनीय है। जिससे जनता को काफी लाभ मिलेगा।