पत्रकार सुनील तिवारी को पितृ शोक
नहीं रहे बाबू जे.पी. तिवारी
चोपन । सोनभद्र। रविवार की रात स्थानीय अवकाश नगर निवासी 95 वर्षीय बाबूजी जे.पी. तिवारी ( जनार्दन प्रसाद तिवारी) ने अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली। पूर्व मध्य रेल चोपन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद से करीब तीन दशक पूर्व वर्ष 1990में सेवानिवृत्त होने वाले स्व.तिवारी जी अपने सरल स्वभाव और कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व के कारण अपनी विशिष्ट पहचान रखते थे।
पूरे सेवा काल में आपने रेलवे को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी सेवायें दी। आपके तीन पुत्रों में ज्येष्ठ पुत्र ओम प्रकाश तिवारी जहां रेलवे में सेवारत हैं वहीं द्वितीय पुत्र संतोष कुमार तिवारी स्थानीय रेल कर्मचारी इंटर मीडिएट कालेज चोपन में शिक्षक और छोटे पुत्र सुनील तिवारी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और डी डी न्यूज़ सोनभद्र के संवाददाता हैं। आपके सभी पौत्र भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवारत हैं।
जनपद एवं नगर के राजनैतिक सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, शिक्षकों एवं प्रबुद्ध जनों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।