सोनभद्र । चाचा जी के नाम से लोकप्रिय जनपद के वरिष्ठ पत्रकार माननीय मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर इस वर्ष 17 जनवरी 2023 को होने वाला पत्रकारों का सम्मेलन व सम्मान समारोह हिंदूवारी मिर्जापुर रोड पर स्थित ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में होगा।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार श्री द्विवेदी जी का जन्म दिवस 17 जनवरी को उनके सहयोगी शुभचिंतक दशकों से जनपद के किसी न किसी अंचल में पत्रकारिता दिवस के रूप में सम्मेलन आयोजित कर मनाते रहे हैं।
इसी क्रम में इस वर्ष यह सम्मेलन प्रातः 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक दो सत्र में होगा । प्रथम सत्र में कवि सम्मेलन और द्वितीय सत्र में पत्रकार सम्मेलन और सम्मान समारोह संपादित किया जाएगा।