सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के परसाटोला में बीती रात पति पत्नि के बीच विवाद ने ऐसा रूप धरा कि गुस्साई पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिसमें पति की मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के परसाटोला में बुधवार की आधी रात्रि के आस पास पत्नि ने पति पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घर मे सो रहे आठ वर्षीय पुत्र ने घटना को देखकर परिवार वालों को सूचना दी। आनन फानन परिजनों ने घायल जय प्रकाश (38 वर्ष) पुत्र धन सिंह को बभनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना के बाद से ही फरार है।लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नि सोनामती ने चाक से घर की दीवार पर टुटीफुटी भाषा में कुछ दीवार पर लिखकर घर से निकल गयी जिसका फिलहाल अभी तक कोई अता पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही मृतक की पत्नि फरार है।परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नि बुधवार की शाम को ही अपनी बहन के घर चागा गांव से वापस आयी थी और उसी के साथ में दोनो बच्चे भी घर वापस आए थे । मृतक के पिता धन सिंह ने अपनी बहु के खिलाफ तहरीर दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।