Sunday, May 28, 2023
Homeसोनभद्रपत्नी की विदाई कराने गए युवक पर जानलेवा हमला

पत्नी की विदाई कराने गए युवक पर जानलेवा हमला

बीजपुर/ सोनभद्र ।स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम जरहां के टोला अम्माडॉड़ निवासी सरोज कुमार पुत्र रमेश कुमार गुर्जर रविवार को अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था जहां कुछ मनबढ़ युवक उस पर जानलेवा हमला कर दिया ।

पीड़ित सरोज कुमार ने सोमवार को पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जब वह अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गया था तो उसीसमय ग्राम सभा जरहां के टोला अम्माडॉड़ निवासी मानिन्द गुर्जर पुत्र स्व0 पवन कुमार व थाना रघुनाथ नगर छत्तीसगढ़ के ग्राम खैरघाट निवासी कमाल चंद्र व मानिक चंद्र पुत्रगण चंद्रिका ने उसे जमकर मारा पीटा।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मु0 अ 0 संख्या 81/2021 भा द सं की धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानन्द सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना का कार्य उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय को सौंप दिया गया है ।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News