पतंजलि योग परिवार सोनभद्र की पूर्व जिला प्रभारी उषा कोमलन को केरल राज्य का महिला राज्य प्रभारी बनाये पर सोनभद्र के भाइयों व बहनों द्वारा किया गया सम्मानित
सोनभद्र । Sonbhdra News। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में पिपरी गौशाला आश्रम पर जिला संरक्षक आदरणीय शत्रुघ्न सिंह के मार्गदर्शन में प्रमुख संरक्षक आदरणीय बाबू साधू सिंह के नेतृत्व में पांचो संगठनों के तरफ से 1 अक्टूबर 2023 से 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाने हेतु अति आवश्यक बैठक रखी गई ।
बैठक में सभी ने एक स्वर से 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण हेतु स्वीकृति प्रदान की, इस मौके पर परम पूज्य स्वामी जी द्वारा सोनभद्र की पूर्व महिला जिला प्रभारी बहन उषा कोमलन को केरल राज्य का महिला राज्य प्रभारी बनाए जाने की खुशी में जनपद सोनभद्र के सभी संगठनों के तरफ से बहन को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र सम्मानित किया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला योग संरक्षक शिवपूजन झां , भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव , पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ,महिला पतंजलि योग समिति सोनभद्र की प्रभारी ममता बहन व अनिता बहन ,पतंजलि योग समिति सोनभद्र महामंत्री विनोद कुमार शर्मा, संगठन मंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह, पतंजलि योग समिति जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक जी वरिष्ठ योग साधक उदय लाल ,अरूण कुमार सिंह, कृष्ण कुमार , पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी दुद्धी राम नारायण गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, सीताराम , रॉबर्टसगंज युवा योग साधक अनिल कुमार चौरसिया, वरिष्ठ योग साधक धनराज सिंह, राजेश कुमार, बहनों में सावित्री बहन, अर्चना बहन, ममता बहन ,नीतू बहन, सहित तमाम पदाधिकारियो व प्रमुख योग शिक्षको, देवतुल्य योग साधकों की उपस्थित रही ।
सभी ने अपने-अपने विचार योग शिविर व उषा बहन के संबंध में रखा ,अंत में आदरणीय उषा बहन ने सोनभद्र के सभी देव तुल्य भाई बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के भाई-बहन बहुत ही संगठित होकर पतंजलि योग परिवार को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिए हैं , हम सभी को सदैव याद करते रहेंगे जब भी हमें सोनभद्र आने का मौका मिलेगा हम सभी योग भाई बहनों से मिलने का अवश्य प्रयास करेंगे ,कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ योग साधक पूर्व राज्य संवाद प्रभारी राज नारायण योगी ने किया ।