Saturday, April 1, 2023
Homeदेशपंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी में शामिल होने जा रहे पांच कांग्रेसियों...

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी में शामिल होने जा रहे पांच कांग्रेसियों की सड़क दुर्घटना में मौत

पंजाब के मोगा में नवजोत सिंह सिद्धू कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ जा रहे बस हादसे में कांग्रेस के 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.

मोगा । पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार को दो बसों के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि एक बस राज्य परिवहन विभाग की थी और एक निजी मिनी बस थी. मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि निजी मिनी बस में सवार जो लोग घायल हुए, वे यहां कांग्रेस पार्टी के एक समारोह में शामिल होने आए थे, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू राज्य कांग्रेस इकाई के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. प्रदेश इकाई के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी शुक्रवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे.

वहीं इस दुर्घटना के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मोगा जिले में बस दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें कथित तौर पर 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. डीसी मोगा को सभी घायलों को तुरंत पूर्ण चिकित्सा प्रदान करने और सरकार को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.

पुलिस के अनुसार मोगा में शुक्रवार सुबह  दर्दनाक हादसा हुआ जब दो बसों में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी में शामिल होने जा रहे थे. इस टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News