शिक्षासोनभद्र

निदेशक बेशिक शिक्षा के मनमाने आदेश से आक्रोशित शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना,कहा समस्याओं का नहीं हुआ निस्तारण तो होगा बड़ा आंदोलन

उत्तर प्रदेशीय जुनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज 1 दिसम्बर 2023 को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय राबर्ट्सगंज पर धरना दिया गया और अंत मे धरनारत शिक्षकों ने अपनी मांग के बाबत मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन खण्ड शिक्षाधिकारी को कमलेश सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज/मण्डल उपाध्यक्ष विंध्याचल मण्डल) के नेतृत्व में दिया।धरने में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार बेसिक शिक्षा में प्रयोग के नाम पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को प्रताड़ित करने का जो कार्य किया जा रहा है एवं उनके द्वारा जबरदस्ती प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर मनमाने आदेश थोपने की लगातार कोशिश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोई भी नियम/परिवर्तन/संशोधन बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में पारित किया जाना चाहिये परन्तु वह ऐसा नही कर रहे हैं।10 नवम्बर 2023 को पत्र जारी कर प्रदेश के सभी शिक्षकों को अपनी निजी मोबाइल, निजी सिम, निजी आई डी,निजी डेटा से 08:45से09 बजे प्रातः के मध्य ऑनलाइन उपस्थिति मय फेस के देने के निर्देश दिए गए हैं।इस प्रकार के नियम विरुद्ध आदेशों से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षक आक्रोशित है। उन्हें अपने इस आदेश के पालन में शिक्षकों को आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को भी समझना होगा ।उन्हें कोई भी आदेश/निर्देश जारी करने से पहले यह भी समझना होगा कि दूरस्थ क्षेत्रों में धरातल पर जाकर बच्चों के अभिभावक एवं कार्य कर रहे शिक्षक कितनी कठिनाइयों का सामना करते हुए कार्य करते हैं। जैसे की वहाँ की भौगोलिक स्थिति,आवागमन की समस्या, वर्षा के दिनों में नदियों को नाव से पार करना, ट्रैफिक जाम आदि की समस्या ।

ऐसी स्थिति में यदि शिक्षक निर्धारित समय से एक मिनट भी देर पहुँचता है तो वह अनुपस्थित हो जाएगा। ये कहाँ तक न्याय संगत है। इसके इतर उत्तर प्रदेश के किसी भी विभाग में किसी भी कर्मचारी, अधिकारी की उपस्थिति ऑनलाइन नहीं ली जा रही है, तो आखिर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ही ऑनलाइन उपस्थिति क्यों? साथ ही दूसरी तरफ महानिदेशक महोदय प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की न्यायोचित किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं और ना ही उनकी समस्याओं को सरकार के सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं। शिक्षकों की पदोन्नति ,जनपद के अंदर स्थानांतरण विगत विगत 8- 10 वर्षों से नहीं हुआ। 17140- 18150 की वेतन विसंगति को पिछले 15 वर्षों से दूर नहीं की गई है जिससे प्रदेश के 40000 शिक्षक प्रभावित है।

वर्षों से प्रोन्नति वेतनमान शिक्षकों को ना दिया जाना, शिक्षण कार्य के अतिरिक्त तमाम गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों से करवाना, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि न करना।
ऐसी स्थिति में हम प्रदेश के सभी शिक्षकों का अपने प्रदेश के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत नियम विरुद्ध आदेशों को निरस्त करने हेतु निर्देश देने का कष्ट करें तथा शिक्षकों की सभी न्यायोचित समस्याओं का बिंदुवार समाधान करने हेतु भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें । आज के धरने में ब्लॉक मंत्री सुरेश जयसवाल उपाध्यक्ष सुमन तिवारी ,उमा सिंह पटेल ,शिव कुमारी, प्रथमिक शिक्षक संघ के सरंक्षक लल्लन सिंह,धर्मेंद्र उपाध्याय, संदीप पांडेय, राजेश सिंह, पंकज कुमार मिश्र,रामचंद्र मौर्य ,करुणा शर्मा,जयप्रकाश राय प्रथमिक संघ,अभिषेक मिश्रा प्रवक्ता, संजय सिन्हा, मनीष शर्मा, अर्जुन सिंह ,नंदकिशोर ,रजनी राजवंश,अजय कुशवाहा,धर्मेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!